दमोह जिले में संचालित राजीव गांधी जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन के अंतर्गत प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में गड़बड़ी करने पर जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने जिन 10 जिला परियोजना समन्वयकों की सेवाएं समाप्त कर दी थीं, उन्हें सागर कमिश्नर ने बहाल कर दिया है और इसका आदेश भी जारी हो गया है। 21 प्रकार के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी के आरोप इन कर्मचारियों पर लगे थे।
बताया जा रहा कमिश्नर ने बहाली आदेश में उल्लेख किया है कि हटाए गए संबंधित परियोजना अधिकारियों को सुनवाई का अवसर नहीं दिया गया। इनकी बहाली की सूचना जिला पंचायत को कमिश्नर कार्यालय से भेज दी गई है। जिला पंचायत सीईओ की ओर से जो आदेश जारी किए गए थे, उसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि नोटिस का समाधानकारक जवाब न देने पर कार्रवाई की गई है।
जिला समन्यवक बृजलाल अहिरवार ने बताया की सभी कर्मचारियों ने कमिश्नर कार्यालय जाकर निवेदन किया था और अपना पक्ष रखने समय देने की मांग की थी जिसके बाद उनकी बहाली के आदेश जारी होने की जानकारी मिली है।
Comments (0)