Raipur Crime News : राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि छोटी-छोटी बात पर खुलेआम चाकू से हमले कर रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार की रात का है। यहां डीडी नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल मेहताब हुसैन को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस ने निकाला जुलुस
राजधानी रायपुर के गोल चौक पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन को बेरेहमी से चाकू मारने वाले दोनों आरोपियों ओम दुबे और रवि ठाकुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर आरोपियों का जुलूस निकाला है.
दरअसल, डीडी नगर थाना इलाके का है, जहां पर आरोपी शराब के लिए मेहताब से पैसे मांग रहा था। जिसके बाद सभी के बीच विवाद शुरू हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि, चाकूबाज आरोपियों ने मेहताब पर चाकू से वार कर दिया। खास बात यह है कि, आरोपी ओम दुबे 12 दिन पहले ही सेंट्रल जेल से हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर चल रहा हैं। वहीं चाक़ूबाज ओम दुबे का पिता खरोरा थाने में हत्या के आरोप में जेल की हवा खा रहा था। पिछले 15 दिनों से पुलिस ने उसे पैरोल दे रखी है।
Comments (0)