रायपुर - Police on action mode due to increasing crime राजधानी में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रायपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है दरअसल,रायपुर में नवनियुक्त आइजी रतन लाल डांगी ने अपराध पर रोकथाम के साथ कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। गुंडा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, निगरानी बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के लिए कहा है। रायपुर जिले के सभी सक्रिय बदमाशों को थाना में तलब किया गया। राजधानी रायपुर में कई बड़े घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में थे।
शहर में बदमाश धारदार हथियार लेकर घूमते थे। कई गुंडे बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक रूप से कार्यवाही कर चेतावनी दी। गणेश उत्सव और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते कार्रवाई की गई। राजधानी के कोने - कोने जगह व अड्डा पर पुलिस ने बाइक पेट्रोलिंग कर कार्रवाई की।
MP/CG
Comments (0)