मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने है। चुनावी साल में शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मध्यप्रदेश राज्य शासन ने त्रि-स्तरीय पंचायत पदाधिकारियों को पूर्व में स्वीकृत मानदेय एवं वाहन भत्ते में वृद्धि के निर्णय के अनुक्रम में संचालक, पंचायत राज संचालनालय द्वारा वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत के अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, पंच और उपसरपंच को मिलने वाला वेतन भत्ता बढ़ाया गया है। चुनावी साल में आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों को भी साध रही है सरकार।
कितना बढ़ा वेतन
अब जिला पंचायत अध्यक्ष को मानदेय, दूरभाष, सत्कार और वाहन भत्ता मिलाकर प्रतिमाह मिलेंगे एक लाख रुपये। जिला पंचायत उपाध्यक्षों को हर महीने 42 हजार रुपये मिलेंगे। पंचायतराज संचालनालय ने जिला व जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, पंच और उप सरपंच के मानदेय व भत्तों में वृद्धि के आदेश किये जारी। जनपद पंचायत अध्यक्ष को 19 हजार 500 रुपये प्रतिमाह दूरभाष एवं सत्कार भत्ता सहित मानदेय मिलेगा। उपाध्यक्ष को प्रतिमाह 13 हजार 500 रुपये रहेगी, इन्हें वाहन भत्ते की पात्रता नहीं होगी। पंच और उप सरपंच को प्रति बैठक के लिए मिलेंगे 300 रुपये।
वेतन बढ़ाने की कर रहे थे मांग
बता दें कि 25 जुलाई को भोपाल के आंबेडकर पार्क में त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के 500 से ज्यादा लोग एकत्रित हुए थे। क्षेत्र में विकास के लिए जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य दोनों में से किसी को पैसा नहीं मिलता है। पंचों के पास अधिकार नहीं है, जैसी मांग को लेकर आज पदाधिकारियों ने हुंकार भरी थी।
Read More: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रेस कॉफ्रेंस में की कई बड़ी घोषणाएं, बोले- कांग्रेस की सरकार आने पर खेत खलिहान का बिजली बिल माफ
Comments (0)