मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक हुई। इस बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, कमलनाथ, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कमलेश्वर पटेल, डॉ गोविंद सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में कमलनाथ ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया। मध्य प्रदेश के नेताओं ने आला कमान को बताया, क्या होगी लोकसभा चुनाव की रणनीति एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
एमपी में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बयान दिया। सुरजेवाला ने कहा कि विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष चुनाव जाएगा।
Comments (0)