पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ आज यानी 23 सितंबर को इंदौर आएंगे। कमलनाथ इंदौर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 23 सितंबर की सुबह कमलनाथ 10:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे 10:50 बजे मांग मातंग समाज के महाधिवेशन में शामिल होने गांधी हॉल पहुंचेंगे। गांधी हॉल के कार्यक्रम के बाद वे 11:30 बजे बेरोजगार युवा सम्मेलन में भाग लेने राजीव गांधी चौराहे स्थित शुभ कारज गार्डन पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 01:30 से शाम 5:00 बजे तक उनका रिजर्व समय रहेगा।
प्रसिद्ध खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे
इसके बाद शाम 5:00 बजे प्रसिद्ध खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद शाम 5:40 बजे खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन व पूजन करेंगे। इसके पश्चात शाम 6:15 बजे वे कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचकर शाम 07:15 तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके पश्चात कमलनाथ शाम 7:30 बजे गांधीनगर में आयोजित कवि सम्मेलन में पहुंचेंगे। जहां से रात 8:25 बजे पुनः इंदौर एयरपोर्ट पहुंच कर, रात 8:30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।Read More: वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिर्जव को एमपी का 7वां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया
Comments (0)