Raigarh Accident : रायगढ़। लैलूंगा से रायगढ़ जा रही बस अचानक से अनिंयत्रित होकर पलटी मामलारायगड रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में यात्री बस पलटने की खबर सामने आई है। बस पलटने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची । घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह साढ़े 7 बजे लैलूंगा से रायगढ़ जा रही बस घरघोडा ब्लॉक के ग्राम चारभांठा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 2 की मौत हो गई वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए गंभीर रूप से घायलों को रायगढ़ मेडिकल कालेज भेजा है। घटना के बाद से वाहन चालक फरार हो गया है पुलिस उसकी पतासाजी में जुटी हुई है।
Comments (0)