रायपुर - e bus शहरवासियों को रायपुर नगर निगम ने बड़ी सौगात दी है।अब शहर में 10 नए ई - बस संचालित होंगे। 20 करोड़ रुपए की लागत से 10 - बस खरीदे जाएंगे। शहर के 6 जगहों पर चार्जिंग सेंटर बनेंगे चुनाव आचार संहिता के बाद टेंडर प्रकिया पूर्ण होगी। रायपुर नगर निगम को प्रतिमाह 50 हजार रुपये की बचत होगी।
Comments (0)