शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने के लिए मप्र सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। वाइल्ड लाइफ बोर्ड की सहमति मिलने के उपरांत यह स्वीकृति दी गई है। सिंह परियोजना के डायरेक्टर उत्तम शर्मा ने बताया कि अब मप्र सरकार इसे टाइगर रिजर्व के रूप में नोटिफाई करेगी।
नोटिफाई होते ही यह टाइगर रिजर्व के रूप में जाना जाएगा। टाइगर रिजर्व बनने के बाद नेशनल पार्क में एक नर व एक मादा कुल दो टाइगर बढ़ा दिए जाएंगे। वर्तमान में तीन टाइगर व दो शावक हैं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे।
शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाने के लिए मप्र सरकार के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। वाइल्ड लाइफ बोर्ड की सहमति मिलने के उपरांत यह स्वीकृति दी गई है।
Comments (0)