CG NEWS : जशपुर। रायगढ़ में 7 करोड़ की बैंक लूट के बाद सरगुजा संभाग में एक और बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। देर शाम जशपुर में बंदूक की नोंक पर एक दवा कारोबारी के कर्मचारियों से लाखों रुपये की लूट हुई है। घटना धरमजयगढ़ की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दवा कारोबारी का कर्मचारी कलेक्शन के रूपये लेकर लौट रह था, उसी दौरान लूट की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। रायगढ़ में बैंक लूट के 12 घंटे के भीतर दूसरी लूट की वारदात ने सनसनी फैला दी है। जानकारी के मुताबिक जशपुर के पत्थलगांव निवासी दवा व्यवसायी के कर्मचारियों से लाखों रुपये की लूट हुई है। धरमजयगढ़ के पास स्कार्पियो सवार लुटेरों ने लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सभी लूटेरों के पास हथियार था। बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
MP/CG
Comments (0)