राजधानी भोपाल को भिखारी मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन अब अजब-गजब तरीका अपनाने जा रहा है। शहर के चौक -चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी। ऐसे में भीख लेने और भीख देने वालों की पहचान आसान हो पाएगी। यह वीडियो देखकर प्रशासन की टीम प्रमुख स्थानों पर जाकर कार्रवाई कर पाएगी। उन लोगों पर भी एक्शन लिया जाएगा जिन्होंने भीख दिया है।
जिला प्रशासन विशेष निगरानी रखेगा
ऐसे में अब भिक्षावृत्ति पर जिला प्रशासन विशेष निगरानी रखेगा। अलग-अलग चौक चौराहे पर टीम कार्रवाई करेगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्शन होगा। वहीं सिग्नल पर सामान बेचने वालों ,भीख देने वालों और इन से सामान खरीदने वालों के खिलाफ भी FIR दर्ज की जाएगी। इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नल पर ऑडियो और वीडियो संदेश के जरिए भीख नहीं देने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। शांति समिति की बैठक में धर्मगुरुओं के माध्यम से भी समाज में जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।
बता दें कि 3 फरवरी को जिला प्रशासन ने भोपाल जिले में भिक्षावृत्ति पर प्रतिबंध के निर्देश जारी किया था। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत पूरे जिले में भिक्षावृत्ति प्रतिबंधित किया था। इसके बाद प्रशासन की टीमों ने भिक्षावृत्ति करने वालों को पकड़ा था। थानों में भी केस दर्ज किए गए थे, लेकिन उसके बाद कार्रवाई सुस्त पड़ गई थी।
Comments (0)