छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में ये बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों की टीम ने दो महिला नक्सिलयों को मार गिराया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।
सूचना पर निकली थी फोर्स
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व के परसाटोला के पास नक्सलियों की मौजदगी है। इसी सूचना पर बुधवार सुबह सुरक्षा बलों के जवानों को जंगल में भेजा गया। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सली में दोनों महिलाएं हैं। एसपी रजत सकलेचा ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
मौके से हथियार बरामद
फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्चिंग की जा रही है। अब तक सुरक्षा बलों की टीम ने मौके से हथियार और दो महिला नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है। एसपी ने रतच सकलेचा ने बताया कि अब भी सर्चिंग अभियान जारी है। माना जा रहा है अभी और नक्सलियों के शव बरामद हो सकते हैं।
Comments (0)