केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नक्सल प्रभावित बस्तर के दौरे से पहले नक्सलियों ने तत्काल युद्ध विराम और सशर्त शांति वार्ता की मांग की है। नक्सलियों के प्रवक्ता अभय की ओर से जारी बयान में केंद्र सरकार से एंटी नक्सल ऑपरेशन को रोकने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की वापसी और माओवादी विरोधी अभियानों को रोकने की मांग की गई है।
4अप्रैल की शाम को छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार अप्रैल की शाम रायपुर पहुंचेंगे। अगले दिन पांच अप्रैल को गृह मंत्री शाह नक्सल प्रभावित बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वे मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए अभियान चला रखा है। लगातार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन और उनके सरेंडर को देखकर नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी डरी हुई है।
Comments (0)