मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में शहर के सबसे बड़े फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। 154 करोड़ रुपयों की लागत से बना यह फ्लाईओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है और स्थानीय गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर क्षेत्र के बीच बनाया गया है। नये ब्रिज के शुरू होने से न केवल यातायात और अधिक सुगम होगा, बल्कि शहर के विकास को भी गति मिलेगी। सीएम मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि यह ब्रिज डॉ भीमराव अंबेडकर ब्रिज के नाम से पहचाना जाएगा। उद्घाटन के बाद सबसे पहले ब्रिज से सीएम का काफिला गुजरा. सीएम ने कहा आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर इस नए नये ब्रिज का लोकार्पण होना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
भोपाल शहर में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक है। इस फ्लाईओवर के कारण मैदा मिल मार्ग को विद्यानगर, शक्तिनगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों में आवागमन सुविधाजनक होगा।
Comments (0)