राज्य सरकार प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए इंटरेक्टिव सेशन के जरिए देश में एक और दांव लगा रही है। पांचवां सेशन बुधवार को पुणे में होगा। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव निवेशकों और उद्योगपतियों से सीधा संवाद करेंगे। मध्यप्रदेश में फिनटेक, आईटी, आईटीईएस, एग्रीटेक, खाद्य प्रसंस्करण, फार्मा, स्वास्थ्य सेवाओं, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक वाहन, कौशल विकास और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जाएगा। अभी तक अन्य राज्यों में हुए चार इंटरेक्टिव सेशन में एक लाख 700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के प्रस्तावों को मिलाकर चार लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
सीएम की 27 जनवरी से एक फरवरी तक जापान यात्रा भी प्रस्तावित है। पुणे के आयेजन में किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के चेयरमैन संजय किर्लोस्कर विशेष अतिथि होंगे। पिनेकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुधीर मेहता नेटवर्किंग डिनर की मेजबानी करेंगे।
Comments (0)