बालाघाट और मंडला जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गईं. मुठभेड़ बुधवार की सुबह हुई. इसमें सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई, इसी दौरान दोनों महिला नक्सली की जान चली गई. उनके कब्जे से एक SLR राइफल एवं एक राइफल, वायरलेस सेट और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है. बताया जा रहा है दोनों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
बालाघाट-मंडला सीमा पर पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़
बालाघाट और मंडला जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाते हैं. इन इलाकों में समय-समय पर नक्सली गतिविधियों की खबरें आती रहती हैं. पुलिस का कहना है कि खुफिया सूत्रों से उन्हें सूचना मिली थी कि नक्सली इस इलाके में सक्रिय हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया और मुठभेड़ हो गई.
Comments (0)