छत्तीसगढ़ में बीजेपी की आज 24 जनवरी को बड़ी बैठक आयोजित की गई है। बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रदेश के सभी पांच संभागों के चयन समिति पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
रायपुर प्रत्याशी चयन को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक में चयन समिति विस्तार से चर्चा करेगी। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, सीएम विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे। इसी बैठक के साथ ही चयन समिति, कोर कमेटी समेत अन्य बैठकें भी होगी।
कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक आयोजित होगी। बैठक में महापौर पद के दावेदारों के नामों पर चर्चा के बाद मुहर लगेगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट मौजूद रहेंगे। कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे। अन्य चुनाव समिति के सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे।
Comments (0)