दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अब तेज हो रहा है। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी दिल्ली में मोर्चा संभाल लिया है, जिसमें सीएम मोहन यादव का नाम भी जुड़ गया है। सीएम मोहन यादव आज दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। वह शाम को जबलपुर से सीधे दिल्ली पहुंचेंगे और दिल्ली की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। बीजेपी ने उन्हें दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है। सीएम मोहन के अलावा मध्य प्रदेश से आने वाले बीजेपी के कई सीनियर नेता लगातार प्रचार में जुटे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार का स्ट्राइक रेट अच्छा रहा
सीएम डॉ मोहन यादव शाम को जबलपुर से सीधे दिल्ली पहुंचेंगे और मादीपुर और रोहणी विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे। बताया जा रहा है कि वह आज दिल्ली में ही रुक सकते हैं और कल भी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा कर सकते हैं। सीएम मोहन का हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार का स्ट्राइक रेट अच्छा रहा था, ऐसे में वह यहां भी उनसे बीजेपी को उम्मीदें लगी हुई हैं।
ये नेता भी एक्टिव
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी के सीनियर नेता पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक्टिव दिख रहे हैं, दोनों नेता लगातार बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार में जुटे हैं। सिंधिया ने एक दिन पहले आप सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार की काली करतूतें ऐसी हैं कि, 15 विधायक जेल गए हैं, 8 मंत्री जेल गए हैं, उपमुख्यमंत्री जेल गए हैं, मुख्यमंत्री जेल गए हैं। जिससे इनके हालातों को समझा जा सकता है। दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों की हालत जर्जर हो चुकी है। वहीं नरोत्तम मिश्रा भी दिल्ली में अलग-अलग विधानसभा सीटों पर नुक्कण और छोटी-छोटी सभाओं के जरिए बीजेपी प्रत्याशियों के लिए माहौल बनाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मोहन सरकार और भी मंत्री दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक्टिव हो सकते हैं।
Comments (0)