केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने बुधवार शाम भोपाल पहुंचे। ये बैठक रात 8.30 बजे से शुरू होकर देर रात 12.30 बजे तक चली। 4 घंटे चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन पर विपक्ष की रणनीति ने मध्य प्रदेश बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, मध्य प्रदेश बीजेपी की टेंशन की मुख्य वजह राजधानी भोपाल में विपक्ष के द्वारा लगाए गए पोस्टर हैं।
कई लोग रहें मौजूद
बता दें राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णच, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सह संगठन मंहामंत्री शिवप्रकाश, महामंत्री बीएस संतोष और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अनेक नेता मौजूद रहे।राजधानी भोपाल में कई पोस्टर लगे
बता दें कि इससे पहले विपक्ष की रणनीतियों की वजह से मध्य प्रदेश की शासन में सत्तासीन बीजेपी का सागर में आयोजित कार्यक्रम प्रभावित हुआ था। बुधवार (26 जुलाई) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर दोबारा विपक्ष ने सत्ताधारी दल बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल राजधानी भोपाल में कई पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टरों पर लिखा गया है कि अत्याचार, दुष्कर्म में नंबर-1 प्रदेश में आपका स्वागत है। इन पोस्टरों पर महाकाल लोक घोटाला और आदिवासी दलितों पर अत्याचार का जिक्र किया गया है। हालांकि इन पोस्टरों की राजनीति को बीजेपी ने डर्टी पॉलिटिक्स का नाम दिया है।कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
वहीं इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विजय संकल्प यात्रा के रोडमैप को भी अंतिम रूप दिया गया। सितंबर से यह यात्रा प्रदेश के चार स्थानों से प्रारंभ होगी। 16 सदस्यीय चुनाव समिति गठित की जाएगी। इसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे। अंचलवार विधानसभा क्षेत्रों के फीडबैक पर भी चर्चा की गई। साथ ही पिछली बैठक में जो विषय निर्धारित किए गए थे, उनके क्रियान्वयन की जानकारी भी ली जाएगी। बताया जा रहा है कि शाह का 30 जुलाई को उज्जैन और बुरहानपुर दौरा हो सकता है। बैठक के बाद रात 11.45 बजे बीजेपी ऑफिस से रवाना होकर होटल ताज पहुंचेगे, जहां रात्रि विश्राम कर अगले दिन 27 जुलाई को सुबह 10.30 बजे होटल ताज लेक फ्रंट से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जबकि वे 10.50 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।Read More: शाह ने 4 घंटे कोर ग्रुप के साथ चुनावी तैयारियों पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में किया मंथन
Comments (0)