मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। 39 नामो की जारी की गई दूसरी सूची में कई सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। जिसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते को भी भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। तो वहीं सांसद रीती पाठक ,गणेश सिंह और राकेश सिंह और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी उम्मीदवार बनाया है। बता दे कि, इससे पहले 17 अगस्त को बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों के नामो की पहली सूची जारी की थी ,और अब फिर 39 नामो का ऐलान किया है। वहीं अब इसे लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला है।
भाजपा की आंतरिक हार पर पक्की मोहर
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, एमपी में हार स्वीकार कर चुकी भाजपा ने उम्मीद का आखरी झूठा दांव आज खेला है। 18.5 साल की भाजपाई सरकार और 15 साल से ज्यादा के शिवराजी विकास के दावों को नक्कारने वाली भाजपाई प्रत्याशियों की सूची करोड़ों कार्यकर्ताओं की पार्टी का दावा करने वाली भाजपा की आंतरिक हार पर पक्की मोहर है। एमपी विकास के खोखले दावों की पोल खुलने के साथ बड़बोली भाजपाई सरकार के प्रचारवादी विकास के थोथे दावे आज सफेद झूठ साबित हो गए।ये जनता है, ये सब जानती है
आगे उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, भाजपा केवल एक बात ध्यान रखें। ये जनता है, ये सब जानती है। 18 साल के कुशासन का हिसाब तो जनता लेकर रहेगी और न्याय होकर होगा। एमपी की जनता है तैयार, भाजपा पर होगा पलटवार।Read More: भाजपा ने 28 नए चेहरे उतारे, तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काटे
Comments (0)