Bageshwar Dham - बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री आज मंगलवार को एमपी की राजधानी भोपाल पहुंचे। वहीं भोपाल विमानतल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत किया। आपको बता दें कि, बाबा बागेश्वर मंत्री सारंग के विधानसभा क्षेत्र नरोला में हनुमंत कथा करेंगे। इस दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरवार भी लगाएंगे।
शोभा यात्रा करीब 20 किलोमीटर लंबी होगी
आपको बता दें कि, नरेला विधानसभा अंतर्गत अन्ना नगर चौराहे से आज यानी की मंगलवार को शाम 5 बजे श्रीराम शोभायात्रा निकलेगी। मिली जानकारी के अनुसार, यह शोभा यात्रा
करीब 20 किलोमीटर लंबी होगी। वहीं इस यात्रा का 1500 स्थानों पर स्वागत होगा। इसके साथ ही नरेला विधानसभा में शाम को दीपोत्सव का दृश्य दिखाई देगा। शोभायात्रा में रथ के पीछे 5000 वाहनों का काफिला चलेगा । वहीं यह यात्रा अन्ना नगर से नर्मदा परिक्रमा पार्क अशोका गार्डन तक निकलेगी।
28 सितंबर को दिव्य दरबार लगेगा
पं. धीरेन्द्र शास्त्री 27 एवं 28 सितंबर को पीपुल्स मॉल के पीछे दोपहर 3 बजे से श्री हनुमंत कथा सुनायेंगे। इसके अलावा 28 सितंबर को सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार लगेगा। इसके साथ ही अनंत चतुर्दशी के अवसर पर घर में विराजे गणेश प्रतिमाओं का कथा स्थल पर ही विसर्जन किया जायेगा। इसे लेकर कथा स्थल पर विसर्जन कुंड बनाये जा रहे। आपको बता दें कि, 55 एकड़ में कथा पंडाल बनाया गया है।
Comments (0)