देश भर में निकाली जा रही है भारत संकल्प यात्रा को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दोपहर 12:30 बजे बैठक लेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सीएम शिवराज अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा को लेकर चर्चा करेंगे। इस यात्रा के जरिए केंद्र की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। लोकसभा चुनाव के पहले केंद्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश में हुए विकास को आम लोगों को परिचित कराने के लिए मध्यप्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन किया गया है। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से गुजर कर केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवाएगी।
योजनाओं के बारे में जनता को बताया जाएगा
यात्रा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चोहान आज दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बतादें कि, पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा के जरिए केंद्र की योजनाएं जन-जन तक पहुंचाई जाएगी। इसके साथ ही जनकल्याण योजनाओं के बारे में जनता को बताया जाएगा।जन-जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जाएंगी
ग्राम पंचायतों स्तर पर भी जन-जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जाएंगी जिसमें जागरूकता, सामुदायिक, सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल हैं। इसके अलावा सूचना-शिक्षा-संचार वैन, आइटी प्लेटफार्म, और मोबाइल एप्लीकेशन भी उपयोग में लाए जाएंगे। राज्य सरकार, जिला, ग्राम पंचायत और स्थानीय शासन की समिति और केंद्र सरकार के संगठन और संस्थाओं से प्लानिंग, समन्वय और निगरानी की जाएगी।13 हजार 848 स्थानों पर जाएगी मोबाइल वैन
शहरी क्षेत्रों में मोबाइल वैन उन 13 हजार 848 स्थानों पर जाएगी, जहां दस हजार से ज्यादा जनसंख्या है। वैन एलईडी स्क्रीन, आडियो विजुअल सामग्री ब्रोशर, बुकलेट से सज्जित होगी। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नोडल अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों की समिति बनाई गई है, जिसमें केंद्रीय संगठन और संस्थानों के दो प्रतिनिधि रहेंगे। यह समिति सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करेगी। राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्र सरकार की विशेष भूमिका होगी। इसमें आइटी प्लेटफार्म और मोबाइल रिस्पांसिव प्लेटफार्म बनाने, आइईसी वैन के संचालन, जनजागरूकता और प्रचार सामग्री, राज्य और जिलों में नोडल अधिकारियों को नियुक्त करने में केंद्र सरकार की भूमिका होगी। नोडल अधिकारी जिलों में, ग्राम स्वराज अभियान और जलशक्ति अभियान आदि की गतिविधियों से समन्वय स्थापित करेंगे।यात्रा का प्रमुख उद्देश्य
1- क्षेत्र प्रचार की गतिविधियों आम नागरिकों में योजनाओं के प्रति जागरूकता लाना है।
2- सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच बनाना जो किन्हीं कारणों से इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं।
3- केंद्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी का प्रसार करना।
4- नागरिकों और लाभार्थियों से योजनाओं के संबंध उनके अनुभव जानना।
Comments (0)