इंदौर के रियल इस्टेट मार्केट में अब बड़ी कंपनियों ने भी दिलचस्पी लेना शुरू कर दी है। इंदौर के शाहणा गोदरेज ग्रुप ने 200 करोड़ में जमीन का सौदा किया है। यहां पर एक टाउनशिप लाने की तैयारी की जा रही है। गुरुवार को इसकी रजिस्ट्री पंजीयन कार्यालय में हुई। विभाग के नए साफ्टवेयर में अब तक की सबसे बड़ी स्टाम्प ड्यूटी इसके लिए चुकाई गई। पिछले साल भी समूह ने इंदौर के समीप शाहणा गांव में 47 एकड़ जमीन खरीदी थी। उसका सौदा भी 200 करोड़ से अधिक की राशि में हुआ था। गोदरेज समूह के दो सौदों के कारण पंजीयन विभाग को अब तक 12 करोड़ रुपये का राजस्व मिल चुका है।
पिछले साल गोदरेज समूह ने इंदौर में अपने नए प्रोजेक्ट लाने की घोषणा की थी। इसके बाद पिछले साल ही किसान से सीधे कंपनी ने जमीन का सौदा किया था। इसकी रेरा से भी कंपनी ने अनुमति ले ली है।
दो तीन माह के भीतर प्रोजेक्ट लांच करने की तैयारी समूह की रियल इस्टेट कंपनी ने की है। शाहणा गांव में ही 25 एकड़ दूसरी जमीन का सौदा कंपनी ने किया है। गाइड लाइन के हिसाब से जमीन का भाव 37 करोड़ रुपये है, लेकिन कंपनी ने जमीन 206 करोड़ रुपये में खरीदी है। कंपनी मांगलिया क्षेत्र में भी एक टाउनशिप लाने की तैयारी कर रही है।
पिछले साल गोदरेज समूह ने इंदौर में अपने नए प्रोजेक्ट लाने की घोषणा की थी। इसके बाद पिछले साल ही किसान से सीधे कंपनी ने जमीन का सौदा किया था।
Comments (0)