विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान जनता को लुभाने में लगे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहक के लिए बड़ी घोषणा की है, जिसमें 15.24 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक को शिवराज सरकार साड़ी, सैंडल, जूते, पानी की बोतल और छाता बांटेगी। बता दें कि महिलाओं को अब चप्पल की जगह सैंडल दी जाएगी। तेंदूपत्ता संग्राहक के परिवार को एक-एक नग जूते, पानी की बोतल और छाता दिया जाएगा।
साड़ी और सैंडल भेंट की जाएगी
तेंदूपत्ता संग्राहक के परिवार में जितनी भी महिलाएं होगी उन सभी को साड़ी और सैंडल भेंट की जाएगी। इस वितरण में लगभग 260 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गौरतलब है कि पिछले साल महिलाओं की संख्या 18.21 लाख थी। वहीं इस साल महिलाओं की संख्या ज्यादा होने चलते वन विभाग ने 21 लाख साड़ी और सैंडल का ऑर्डर दिया है। हालांकि अभी वितरण की तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, 20 जून से 30 जून के बीच ये वितरण किया जाएगा।Read More: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा, हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नमो चौपाल होगा निर्माण
Comments (0)