मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को होने वाले एयर शो में भारतीय वायुसेना अपनी ताकत और जौहर दिखाएगी। भोपाल एयरपोर्ट पर जमकर चल रही तैयारी। झीलों की नगरी भोपाल में वायुसेना अपना 91वां स्थापना दिवस 30 सितम्बर को मनाने जा रही है। सेना के 50 फाइटर प्लेन बड़े तालाब के ऊपर अपना करतब बताकर अपनी ताकत बतायेंगे। इस प्रदर्शन का आनंद आमजनता भी उठा सकेगी रविवार को लड़ाकू विमान सूर्यकिरण, तेजस, हेलीकॉप्टर चिनूक भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। यह लड़ाकू विमान करेंगे प्रदर्शन, 28 से फुलड्रेस रिहर्सल होगी।
हैरत अंगेज कारनामे दिखाएंगे
आपको बता दें कि, इस शो में पहली बार वायुसेना के राफेल, सुखोई, तेजस, मिग-29, हाक, जगुआर, मिराज, जेट विमानों के अलावा सारंग, चिनूक, अपाचे हेलीकाप्टर देखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही वायु सेना के जांबाज़ हवा से जम्प कर हैरत अंगेज कारनामे दिखाएंगे।Read More: बीजेपी के दूसरी लिस्ट पर ट्विटर 'वॉर', कमलनाथ ने किया ट्वीट
Comments (0)