पहले चरण की वोटिंग के बाद चुनाव प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को नया नाम दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री विदिशा संसदीय सीट पर खुद का प्रचार करने के अलावा बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में भी जनसभा कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान रीवा के मऊगंज पहुंचे। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।
रीवा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के समर्थन में शिवराज सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। शिवराज सिंह चौहान के भाषण में राहुल गांधी निशाने पर रहे। पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रहीं हैं। चुनाव के मैदान से उन्होंने पलायन कर लिया। राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते थे, अब रणछोड़ गए हैं। अमेठी से वायनाड निकल लिए। लेकिन हम लड़ रहे, क्योंकि हम यहां पैदा हुए हैं। राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली।
पहले चरण की वोटिंग के बाद चुनाव प्रचार तेज हो गया है। बीजेपी के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को नया नाम दिया है।
Comments (0)