मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। बीते कई दिनों से जारी झमाझम बारिश के कारण राज्य के 22 जिलों में सूखे का खतरा टल गया है। 24 सितंबर को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। राजधानी भोपाल में दिनभर धूप खिले रहने के बाद रात होने तक करीब आधे घंटे तक बारिश का मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने 25 सितंबर को प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
सामान्य बारिश का कोटा पूरा
मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सितंबर के आखिरी सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना जताई है। आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन पश्चिमी मध्यप्रदेश में 3 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। हालांकि पूर्वी मध्यप्रदेश में अभी भी 4 फीसदी तक कम बारिश हुई है। रविवार को इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सिवनी, उमरिया सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई।चक्रवर्ती तूफानी मौसम तंत्र सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश में चक्रवर्ती तूफानी मौसम तंत्र सक्रिय है। प्रदेश से मानसूनी ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण प्रदेश में अगले 2 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बारिश जारी रह सकती है। मध्य प्रदेश में 28 और 29 सितंबर के बीच एक और मौसम तंत्र सक्रिय हो सकता है।इस जिलों में बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश की आशंका है। छिंदवाड़ा, बैतूल, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, मंडला, हरदा और खंडवा जिले में मध्यम से लेकर तेज बारिश का अनुमान है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर जिले में हल्की बारिश हो सकती है।Read More: अगले महीने जन आक्रोश यात्रा में शामिल होगी प्रियंका गांधी वाड्रा
Comments (0)