पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शुक्रवार को शिवपुरी दौरे पर रहे, जहां उन्होंने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान जीतू पटवारी ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अतिथि शिक्षक और किसानों के मुद्दे को आधार बनाकर कांग्रेस सरकार गिराकर भारतीय जनता पार्टी में चले गए। लेकिन अब भी अतिथि शिक्षक और किसान के मुद्दे वहीं के वहीं है पर अब इस मुद्दे पर सिंधिया कुछ नहीं बोलते हैं। सिंधिया के साथ बीजेपी में गए अधिकतर नेता आज कहां हैं, किसी को नहीं पता है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शुक्रवार को शिवपुरी दौरे पर रहे, जहां उन्होंने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया।
Comments (0)