मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। 39 नामो की जारी की गई दूसरी सूची में कई सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। सूची जारी होने के बाद से ही सियासत जारी है। अब कमलनाथ ने दूसरी लिस्ट को लेकर ट्वीट किया है। कमलनाथ ने कहा, बीजेपी को नहीं मिल रहे उम्मीदवार इसलिए उतारे बड़े नेता।
नाम बड़े और दर्शन छोटे
अबकी बार भाजपा अपने सबसे बड़े गढ़ में सबसे बड़ी हार देखेगी। दूसरी लिस्ट पर एक ही बात फिट है नाम बड़े और दर्शन छोटे। कमलनाथ ने बड़ा दवा करते हुए कहा कि, कांग्रेस बीजेपी से दोगुनी सीट जीतने जा रही है। उन्होंने लिखा कि, सांसदों को टिकट देकर भाजपा ने साफ कर दिया न वो 2023 न वो 2024 चुनाव जीतेगी। इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि वो ये मान चुके हैं कि एक पार्टी के रूप में तो वह इतना बदनाम हो चुके हैं कि चुनाव नहीं जीत रही। तो फिर क्यों ना तथाकथित बड़े नाम पर ही दाव लगाकर देखा जाए।डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही
दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा को जब आज ये दिन देखना पड़ रहे हैं कि उसे लड़वाने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे तो फिर वोट देने वाले कहां से मिलेंगे। अबकी बार भाजपा अपने सबसे बड़े गढ़ में सबसे बड़ी हार देखेगी। कांग्रेस बीजेपी से दोगुनी सीट जीतने जा रही है। भाजपा का डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही है।Read More: हम कॉन्फिडेंस इसलिए जारी की सूची, हमारा नेतृत्व MP के चारों कोनों पर मुस्तैद- वीडी शर्मा
Comments (0)