पीसीसी चीफ कमलनाथ दिल्ली से भोपाल वापस लौट आए हैं। यहां उन्होंने बंगले पर देर शाम बैठक ली, जिसमे विधानसभा चुनाव में हारे और जीते हुए सभी नेता शामिल हुए। सभी नेताओं से कमलनाथ ने कहा निराश होने की जरुरत नहीं है लोकसभा के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा चुनाव में इंदिरा गांधी और संजय गांधी को भी हार मिली थी। बता दें, कमलनाथ के दिल्ली जाते ही उनके इस्तीफे की खबरें सामने आ रही थी। कहा जा रहा था कि आलाकमान के कहने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि बाद में उनके मीडिया विभाग ने इस खबर का खंडन किया था।
पीसीसी चीफ कमलनाथ दिल्ली से भोपाल वापस लौट आए हैं। यहां उन्होंने बंगले पर देर शाम बैठक ली, जिसमे विधानसभा चुनाव में हारे और जीते हुए सभी नेता शामिल हुए।
Comments (0)