CG News :राजनांदगांव जिले में सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से पहले दोस्ती फिर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। एक साल पहले युवक और युवती में इंस्टाग्राम के माध्यम से जान पहचान हुई। जिसके बाद शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अब आरोपी राहुल यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने अपराध दर्ज किया
जानकारी के अनुसार बीते 19 मई को प्रार्थिया ने आरोपी राहुल यादव के खिलाफ थाने में शिकायत की। आरोपी अपने आप को मध्यप्रदेश का रहने वाला बताता है। जिससे 1 साल पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती की जान पहचान हुआ था। दोनों बातचीत करते थे। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 2 अगस्त 2022 को राजनांदगांव आकर डोंगरगढ़ ले जाकर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती उससे शारीरिक संबंध बनाया। जिसके बाद उसने शादी से मुकर गया। युवती इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने अपराध दर्ज किया।
इस मामले की गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर प्रार्थिया द्वारा दिए गए इंस्टाग्राम चेटिंग के स्क्रीन शॉट और नंबरो की जांच साइबर सेल की मदद से करने पर आरोपी मध्यप्रदेश हरदा का निवासी होना पता चला। जिसकी गिरफ्तारी के लिये तत्काल टीम एमपी के हरदा के लिए रवाना किया गया। आरोपी के निवास पर हरदा पुलिस की मदद से घेराबंदी की गई।
Comments (0)