रायपुर - Dead body of youth found in Bandhva pond, राजधानी डी-डी नगर थाना का क्षेत्र का मामला सामने आया है, जहाँ विप्र नगर स्थित बघवा तालाब तैरती हुई ,एक युवक की लाश मिली है, मृतक का नाम देवी राम साहू जिनकी उम्र 25 वर्षीय बताया जा रहा है। 17 सितंबर रविवार से मृतक लापता था ,ठेकेदार और उसके साथी मजदूरों के साथ विवाद होने के बाद से गायब था। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान भी है। तालाब में तैरती लाश को देखकर स्थानीय लोगों ने डी.डी नगर पुलिस को सुचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके में पहुँचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्डम भेज दिया गया। पीएम के रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा होगा, यह पूरा मामला डी-डी नगर थाना क्षेत्र का है।
Comments (0)