विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद वेंडिंग मशीन का शुभारंभ हो गया है। अब श्रद्धालु इस एटीएम मशीन से प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। इस मशीन में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट करने पर लड्डू का पैकेट बाहर निकलेगा। महाकालेश्वर मंदिर देश का पहला मंदिर बन गया है, जहां प्रसाद के लिए एटीएम जैसी मशीन लगाई गई है।
एटीएम से लड्डू प्राप्त कर सकेंगे
रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसका लोकार्पण किया। श्रद्धालु अब प्रसाद वेंडिंग एटीएम से लड्डू प्राप्त कर सकेंगे। इस मशीन में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट करने पर पैकेट बाहर निकलेगा। श्रद्धालु 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम लड्डू के पैकेट प्राप्त कर सकेंगे। मंदिर प्रशासक के अनुसार, दो-तीन दिन में आम श्रद्धालुओं को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
ये सुविधा देश के किसी अन्य मंदिर में नहीं
लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम से क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करते ही प्रसाद के कूप से लड्डू का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। मंदिर समिति ने कोयंबटूर की 5G टेक्नोलॉजी कंपनी से यह ऑटोमेटिक मशीन ली है। यह हाईटेक सुविधा देश के किसी भी अन्य मंदिर में फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
5-स्टार रेटिंग
आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई व नि:शुल्क अन्नक्षेत्र संचालित कर रही है। मंदिर के लड्डू प्रसाद व अन्नक्षेत्र में नि:शुल्क भोजन प्रसादी को एफएसएसएआई द्वारा 5-स्टार रेटिंग के दर्जे में शामिल कर केंद्र सरकार प्रमाण-पत्र जारी कर चुकी है।
Comments (0)