राजधानी भोपाल में आज से अनियमित कर्मचारी जुटेंगे। मध्य प्रदेश में अनियमित कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में राज्य कर्मचारी मंच ने आज 27 सितंबर से प्रदेश भर में कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद कर्मचारियों का कहना है कि हम लगातार अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे वक्त से धरना प्रदर्शन और अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं लेकिन अब तक किसी भी प्रकार से हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जा सका है। ऐसे में अब अनियमित कर्मचारियों के पास केवल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के अलावा कोई और उपाय नहीं रह गया है।
तुलसी पार्क में धरना प्रदर्शन
बता दें कि अनियमित कर्मचारी अपनी 12 सूत्रीय मांगो को लेकर राजधानी भोपाल के तुलसी पार्क में धरना प्रदर्शन करेंगे। जानकारी के अनुसार 9 संवर्ग के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। राज्य कर्मचारी मंच के बैनर तले ये हड़ताल होगी। वहीं कर्मचारियों के फैसले को लेकर कांग्रेस ने गंभीरता दिखाते हुए सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए फैसला लिया जाए।Read More: जन आक्रोश यात्राओं के समापन के बाद ही जारी होगी कांग्रेस की सूची...
Comments (0)