भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को मध्य् प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सबको चौंका दिया।
28 नए चेहरे मैदान में उतारे
केंद्रीय मंत्री और सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने के निर्णय के साथ 28 नए चेहरे मैदान में उतारे हैं। तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं। इसके पहले पार्टी 39 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
इनका कट गया टिकट
भाजपा ने नरसिंहपुर सीट से वर्तमान विधायक जालम सिंह पटेल, मैहर से नारायण त्रिपाठी और सीधी से केदार नाथ शुक्ल का टिकट काट दिया है।
त्रिपाठी कर चुके हैं ऐसा एलान
नारायण त्रिपाठी अपनी अलग पार्टी विंध्य विकास पार्टी गठित कर 30 प्रत्याशी उतारने का एलान कर चुके हैं। जबकि, केदार नाथ शुक्ल के समर्थक द्वारा एक आदिवासी के ऊपर पेशाब करने का मामला सामने आने पर पार्टी को बैकफुट पर आना पड़ा था। वहीं, जालम सिंह पटेल के भाई केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है।
इन सीटों पर नए चेहरों को अवसर
पार्टी ने नरसिंहपुर, गाडरवारा, जुन्नारदेव, सीधी, सिहावल, जबलपुर पश्चिम, डिंडोरी, निवास, कटंगी, सतना, मैहर, देवरी, राघौगढ़, करैरा, दिमनी, लहार, भितरवार, सेवढ़ा, छिंदवाड़ा, परासिया, घोड़ाडोंगरी, उदयपुरा, आगर, भीकनगांव, पानसेमल, इंदौर एक, नागदा खाचरोद और सैलाना विधानसभा क्षेत्र में नए चेहरे दिए हैं। जबकि, पहली सूची में हारे गए 23 प्रत्याशी बदले गए थे।
Read More: मप्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की दूसरी सूची जारी, जानिये किन्हें कहां से मिला टिकट
Comments (0)