प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी एससी मोर्चा पूरे देश में एक करोड़ परिवारों के बीच पहुंचेगा। इसको लेकर लगातार बैठक भी आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी एससी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई और इसमें रूपरेखा तैयार की गई।
बीजेपी एससी मोर्चा देश में 1 करोड़ परिवारों के बीच पहुंचेगा
इस दौरान एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहां कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी एससी मोर्चा देश में 1 करोड़ परिवारों के बीच पहुंचेगा और इसके साथ ही सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों के साथ संवाद भी करेगा व जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उनसे भी मुलाकात कर ऐसे लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
जनता बीजेपी के साथ हैं
वहीं 30 मई से 30 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने पर निकाली जाने वाली यात्रा को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि, इससे पार्टी को आगामी चुनाव में फायदा मिलेगा क्योंकि बीजेपी सरकार हमेशा से ही जनता के हित में काम करती आई है और इस बार भी जनता 2023 के विधानसभा चुनाव में और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का साथ देगी।
बीजेपी की हो रही लगातार बैठकें
वहीं मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हो रही बैठक को लेकर कहा कि, कल भी बैठकें आयोजित हुई थी आज भी बैठक आयोजित हुई हैं। इन बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने पर चर्चा की गई और आगामी कार्य योजनाओं पर बात हुई।
Read More: कांग्रेस हमेशा ही धर्म और संस्कृति पर प्रहार करने का काम करती है - एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
Comments (0)