CG NEWS :राजधानी रायपुर के माना स्थित बाल सुधार गृह की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां से 7 नाबालिग आरोपी फरार हो गए हैं। सभी खिड़की तोड़कर भाग निकले। सभी फरार नाबालिग हत्या का प्रयास जैसे मामले में सुधार गृह में बंद थे। मामले में जुटी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह 6 बजे ये सातों नाबालिग पीछे की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। सभी फरार नाबालिग आरोपी रायपुर के ही रहने वाले है और गंज, टिकरापारा और कोतवाली, समेत देवेन्द्र नगर थानो में हत्या या हत्या के प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज थे। सुधार गृह में लगे CCTV भागने का फुटेज देखने को मिला है।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी और अमित शाह हो सकते हैं शामिल…
जानकारी मिली है कि फरार होने के एक दिन पहले सभी अंदर मारपीट कर रहे थे। जिसमें बीचबचाव करने पहुंचे संप्रेक्षण गृह के केयरटेकर मोहन साहू को सभी नाबालिगों ने घेरकर जमकर पिटाई कर दी थी और गमछे से गला दबाकर हत्या की कोशिश भी की थी जिसके बाद पुलिसन ने FIR भी की थी।
Comments (0)