एमपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार देर शाम अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है। जिसमें 39 लोगों के नाम शामिल है। बीजेपी ने दिग्गजों पर दांव खेला है। 3 केंद्रीय मंत्री और 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया गया है। वहीं इसे लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर साधा निशाना।
जमीन कितनी खिसकी हुई
पीसी शर्मा ने कहा, यह स्तिथि बता रही है ,जमीन कितनी खिसकी हुई है। केंद्रीय मंत्री और सांसदों को लड़ाना पड़ रहा है। कार्यकर्ताओं की अनेखी कर रही है बीजेपी। कार्यकर्ताओं को चुनाव ना लड़ाकर सांसदों केंद्रीय मंत्रियों को लड़ाकर कार्यकर्ताओं को अनदेखी कर रहे है। नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर से लड़ते चुनाव, जहां रह रहे है वहां से लड़ें। जनता ने तय कर लिया है,आज अगर वोटिंग हो तो सत्ता से बाहर हो जाएं।सीएम की बैठक पर बोले
वहीं मंत्री अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, झूठी घोषणाएं करने बैठक होगी। दबाव की राजनीति है,चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।सुरजेवाला का ट्वीट
एमपी कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मध्यप्रदेश में BJP की दूसरी लिस्ट पर साधा निशाना। ट्वीट कर कहा, हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम। उन्होंने आगे लिखा कि, 18 सालों में मध्यप्रदेश को भाजपा की सरकार ने बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया। ये बात प्रदेश की जनता के साथ साथ भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी जान रहा है। इसीलिए 15 दिन पहले श्रीमान अमित शाह और कल मोदी जी ने शिवराज जी के नाम और काम से किनारा कर लिया । ये बात शिवराजसिंह जी को मन ही मन बहुत सालती थी। दूसरी ओर सिंधिया जी भी अपनी लोकसभा की हार तथा अपने क्षेत्र में लगातार स्थानीय निकायों की हार से भी हताश थे।Read More: सीधी में टिकट नहीं मिलने पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Comments (0)