भारतीय किसान संघ आगामी 5 फरवरी को राजधानी भोपाल में वल्लभ भवन का घेराव करेगा। भारतीय किसान संघ मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान ने कहा कि- किसानों की समस्याओं को लेकर भोपाल में धरना प्रदर्शन होगा। किसान संघ ने गेहूं का भाव 2700 रुपए क्विंटल और धान का भाव 3100 रुपए क्विंटल की मांग, किसानों पर दर्ज झूठे केस वापस लेने, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ऑनलाइन रिकॉर्ड, नक्शा सुधारने आदि मांग शामिल है। धरना प्रदर्शन के बाद वल्लभ भवन का घेराव किया जाएगा। वहीं मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है तो बीजेपी ने भी पलटवार किया है।
किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है- शैलेन्द्र पटेल
कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि- कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है। किसानों के साथ हो रही नाइंसाफी की बात लगातार उठा रही है। अब तो संघ से जुड़ा संगठन भी कह रहा कि किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। धान, गेहूं का सही समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
Comments (0)