मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मीडिया संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए शिवराज सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है। संग्रहालय में कई सुविधाएं होगी। जिसका फायदा मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की महा-परिषद की बैठक में ये जानकारी दी गई। इस संग्रहालय में केंद्रीय स्टूडियो, डिजिटल मीडिया लैब, सिनेमा और भारतीय भाषाओं पर केन्द्रित पृथक विभागों तथा भरतमुनि शोध पीठ की स्थापना के प्रस्ताव को अनुमोदित किया। जनवरी 2018 के बाद हुई महा-परिषद की बैठक में पूर्व वर्षों के बजट अनुमान, लेखों एवं अंकेक्षण प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया। विभिन्न प्रबंधकीय विषयों पर भी निर्णय लिए गए।
मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मीडिया संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए शिवराज सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है। संग्रहालय में कई सुविधाएं होगी।
Comments (0)