पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बयान दिया है। उन्होंने अमित शाह के दौरे पर कहा कि, अमित शाह मणिपुर को देख नही रहे और एमपी का दौरा कर रहे है। मणिपुर से लेकर एमपी तक सिस्टम कोलेप्स हो गया है। यह कितना भी दौरा कर लें। एमपी में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। बीजेपी अलग-अलग 4 यात्राएं निकाल रही है। इससे यह पता चलता है कि बीजेपी में समन्वय की कमी हो गई है।
पिछ्ली बैठक का फीडबैक लिया
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल राजधानी भोपाल पहुंचे थे। कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक मे विधानसभा के चुनावों की तैयारियों, स्ट्रेटर्जी को लेकर दिया मंत्र। वहीं उन्होंने इस बैठक में पिछ्ली बैठक का फीडबैक लिया। मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी राजनीतिक बिसात को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। गृहमंत्री अमित शाह महीने में दूसरी बार भोपाल पहुंचे हैं।
विजय संकल्प यात्रा के रोडमैप को भी अंतिम रूप दिया
वहीं इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विजय संकल्प यात्रा के रोडमैप को भी अंतिम रूप दिया गया। सितंबर से यह यात्रा प्रदेश के चार स्थानों से प्रारंभ होगी। 16 सदस्यीय चुनाव समिति गठित की जाएगी। इसमें प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे। अंचलवार विधानसभा क्षेत्रों के फीडबैक पर भी चर्चा की गई। साथ ही पिछली बैठक में जो विषय निर्धारित किए गए थे, उनके क्रियान्वयन की जानकारी भी ली जाएगी। बताया जा रहा है कि शाह का 30 जुलाई को उज्जैन और बुरहानपुर दौरा हो सकता है। बैठक के बाद रात 11.45 बजे बीजेपी ऑफिस से रवाना होकर होटल ताज पहुंचेगे, जहां रात्रि विश्राम कर अगले दिन 27 जुलाई को सुबह 10.30 बजे होटल ताज लेक फ्रंट से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जबकि वे 10.50 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Comments (0)