पिछले दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए अप्रत्याशित थे। पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन किया। नतीजा तीनों ही राज्यों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा तो वही मध्यप्रदेश में कमलनाथ की वापसी का सपना भी चकनाचूर हो गया।
बात एमपी की ही करें तो इस बार यहाँ कांग्रेस को पूरा विश्वास था कि वह शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सरकार विरोधी लहर का फायदा उठाते हुए उन्हें सत्ता से बाहर कर देंगे। जबकि 2018 में हुई चूक से भी कांग्रेस ने सबक लेते हुए अपनी रणनीति तैयार की थी। हालाँकि जब नतीजे सामने आये तो कांग्रेसी खेमे में सन्नाटा पसर गया। एमपी को कांग्रेस में अब तक के सबसे बड़ी हार का भी सामना करना पड़ा। पार्टी के खाते में महज 66 सीटें ही आई जबकि भाजपा ने 230 में से रिकॉर्ड 163 सीटों पर कब्जा जमाया। इसी तरह एक सीट अन्य के खाते में गई।
इस पूरे हार को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस के दिग्गज नेता लक्ष्मण सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि “कांग्रेस के सर्वे में मध्य प्रदेश में कांग्रेस जीत रही थी।सही भी था,दुर्भाग्यवश सर्वे में भीतरघात कहां कहां होगा यह आंकलन नहीं हो सकता।यही मुख्य कारण है वर्षों से कांग्रेस की हार का!!”
पिछले दिनों संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए अप्रत्याशित थे। पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में निराशाजनक प्रदर्शन किया। नतीजा तीनों ही राज्यों में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जहां कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा तो वही मध्यप्रदेश में कमलनाथ की वापसी का सपना भी चकनाचूर हो गया।
Comments (0)