CD politics: हनीट्रैप सीडी मामले पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है कल नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बयान के बाद सीडी को लेकर सियासत गरमा गई है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गोविंद सिंह के बयान पर पलटवार किया और कहा कि, औकात हो तो सीडी दिखा दें। अब नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सीडी देखने न्योता दे डाला है
वीडी शर्मा जी राष्ट्रीय नेता और महान पुरुष है
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि, वीडी शर्मा जी राष्ट्रीय नेता और महान पुरुष है उन्होंने कल मेरे बारे में कहा अगर उनकी औकात है गोविंद सिंह की तो सीडी सामने रखें। मैं आदरणीय वीडी शर्मा से कहना चाहता हूं कि मेरी कोई औकात नहीं है मैं साधारण पार्टी कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और मैं राजनीति में रहने के बाद भी कभी झूठ बोलने का आदि नहीं हूं। मैं किसी के चरित्र की बात नहीं कर रहा हूं जब मेरे ऊपर टिप्पणी की गई है तो में कहता हूं सीडी मेरे पास है अगर शर्मा जी मेरे निवास आए तो उनको फूल माला पहना कर स्वागत करूंगा।
वे हमारी जांच कराएं
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने आगे कहा कि, हम अपने निवास पर सीडी पर जो चित्र है जो हमें हमारे मित्र द्वारा दिये गए हैं मैं उनको दिखा दूंगा पर सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं करूंगा। मेरी औकात तो नहीं है पर मैने पद पर रहते हुए अपने परिवार के किसी भी सदस्य के लिए कोई राजनीतिक लाभ नहीं लिया है। अगर लिया हो तो वीडी शर्मा जैसे महापुरुष सरकार में बैठे हैं। वे हमारी जांच कराएं और पता करें कि एक लाभ भी हमने अपने परिवार के लिए लियां हो। कानून नियम के विरुद्ध अपनी पत्नी को सत्ता का दुरुपयोग करते हुए जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय भोपाल में बैठाना उनकी औकात है। वही एफआईआर की बात पर कहा कि वह मेरे ऊपर कार्रवाई करें मैं सक्षम न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता हूं।
ये भी पढ़े- Vande Bharat : बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर दूसरी बार फेंके गए पत्थर
Comments (0)