CG NEWS : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से पराजित कर 55 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बन गई है। हालांकि अभी प्रदेश में मुख्यमंत्री ने पद की शपथ नहीं ली है और न ही मंत्रीमंडल का गठन हुआ है। लेकिन प्रशासन ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है। प्रशासन के निर्देश पर अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। आज सुबह से कालीबाड़ी में भी बुलडोजर चल रहा है।निगम और पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा अवैध निर्माण तोड़े गए.।इस दौरान वहां गहमागहमी का माहौल रहा। रायपुर में पिछले 48 घंटे में दिन रात बुलडोजर चल रहा है. लेकिन इसपर अब सियासत शुरू हो गई है साथ ही कांग्रेस ने अधिकारियों की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है
Read More: CG NEWS : नही थम रहा छत्तीसगढ़ प्रशासन का बुलडोजर, तेजी से तोड़े जा रहे अवैध निर्माण....
रायपुर को 5 दिसंबर को पहली कार्रवाई हुई जिसके बाद आज 8 दिसंबर को चौथे दिन भी अलग-अलग इलाकों में अवैध निर्माण जमींदोज किए जा रहे हैं। रायपुर शहर अब धीरे-धीरे अवैध कब्जे से मुक्त हो रहा है।बता दें कि आज जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने कालीबाड़ी चौक पर लगभग 10 साल पुराने अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की। कालीबाड़ी चौक पर निगम के अतिक्रमण तोड़ू दस्ते में शासकीय वन आवासीय परिसर से लगी लगभग साढ़े चार सौ वर्गफीट जमीन को पुराने अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। करीब दस साल से इस जमीन पर किसी ज्योतिप्रकाश ने अवैध रूप से अपना कब्जा किया था और उस पर चार पक्की दुकानें बनाकर व्यावसायिक परिसर चला रहा था।
Comments (0)