विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थित त्रिवेणी संग्रहालय मूलरूप से 2016 सिहस्थ में मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं पुरातत्व विभाग के माध्यम से स्थापित किया गया था. दुनियाभर से श्रद्धालु महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आते हैं. अब उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को महाशिवलिंग के दर्शन भी प्राप्त हो सकेंगे. महाकाल मंदिर के पास त्रिवेणी संग्रहालय परिसर में एक महाशिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है जिसकी ऊंचाई 21 फीट है . खास बात यह है कि यह दक्षिणमुखी शिवलिंग है. पूर्ण निर्माण के बाद यह जल्द ही जनता के दर्शन के लिए खोला जाएगा.
21 फीट ऊचा दक्षिणमुखी शिवलिंग
Comments (0)