CG NEWS : रायपुर। राजधानी के लाभांडी स्थित अशोका बिरयानी सेंटर में कल गुरुवार को गटर की सफाई के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी, वहीं मामले जब पत्रकारों ने अशोका बिरयानी के कर्मचारियों से पूछताछ करने पहुंचे तो बदसलूकी करते हुए मारपीट पर उतर आए कर्मचारियों की बदसलूकी इतनी बड़ी की पुलिस को दो महिलाओं को हिरासत में लेना पड़ा फिर इस घटना के बाद से पत्रकारों में भारी अक्रोश देखने को मिला। बड़ी संख्या में पत्रकारों ने सेंटर का घेराव कर दिया और कर्मचारियों पर FIR की मांग करते रहे। जिसके बाद पुलिस ने अशोका बिरयानी के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार की बात पता चली है, उन्हें ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए। विषय की जाँच की जा रही है, जब तक जाँच जारी है, तब तक अशोक बिरयानी को बंद किया जाएगा।
Read More: CG NEWS : गणपति इस्पात बिजली ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिखाई दे रही आग की लपटें
Comments (0)