मध्यप्रदेश में बीते दिन सीएम मोहन यादव ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 1573 करोड़ ट्रांसफर किए। बहनों को सौगात देते हुए उन्होंने ऐलान किया कि महिलाओं के ऐसे प्रशिक्षण पर पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी। इतना ही नहीं लाड़ली बहनों की राशि वितरण के बाद उन्होंने बुधनी से बड़ा ऐलान किया है।
पांच हजार तक बढ़ेगी राशि
मध्य प्रदेश में ‘लाड़ली बहना’ योजना की राशि को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता धीरे-धीरे बढ़ाकर पांच हजार रुपये की जाएगी।
बीते साल विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई इस योजना के तहत वर्तमान में महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,250 रुपये प्रति माह अंतरित किए जाते हैं। अब सीएम ने कहा है कि ये राशि धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी। इस राशि को पहले 3 हजार फिर 5 हजार तक बढ़ाई जाएगी।
ये है हमारा संकल्प
राशि का ऐलान करते समय सीएम ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि हमने कहा तुम बोलते रहो और हम देते रहेंगे- क्योंकि ये हमारी सरकार है, हमारी सरकार की नीति है।
Comments (0)