CG NEWS : /रायपुर। देश में 19 अप्रैल से 1 जून के बीच लोकसभा चुनाव कुल 7 चरणों की 542 सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरु हुई। सबसे पहले डाकमत्र पत्रों की गणना होगी उसके बाद पहले राउंड की काउंटिग शुरु होगी।छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर मतगणना के व्यापक इंतजाम किए गए है। सभी जिला मुख्यालयों में लोकसभा में शामिल विधानसभा वार मतगणना हो रही है। डाकमत पत्रों के गणना में रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विकास उपाध्याय से आगे चले रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल को 221, विकास उपाध्याय 114 एवं अन्य 12 वोट से आगे चल रहे हैं।
MP/CG
Comments (0)