Honey Trap CD: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Congress State President Kamal Nath) को पलटनाथ बताया है। इसके साथ ही गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि, कमलनाथ भूल जाते हैं, उनको उम्र का तकाजा है।
ये पलटनाथ है
प्रदेश में हनी ट्रैप सीडी (Honey Trap CD) को लेकर सियासत लगातार गर्मा रही है। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कमलनाथ (Kamal Nath) के हनी ट्रैप CD से इनकार करने पर तंज कसा है। गृहमंत्री (Home Minister) ने कहा कि ये कमलनाथ नहीं, ये पलटनाथ है। कमलनाथ हर बात से पलट जाते हैं। आज वो क्या कहते हैं, वो भूल जाते हैं। वहीं कांग्रेस के रिटायर्ड कर्मचारियों की बैठक पर भी हमला बोलते हुए गृहमंत्री (Home Minister ) ने कहा कि कमलनाथ भूल जाते हैं, उनको उम्र का तकाजा है। पहले अधिकारियों को धमकी दे रहे थे, अब उनके साथ बैठक कर रहे हैं। कमलनाथ ने आज क्या बोला कल भूल जाएंगे।
नौजवानों के बेरोजगारी भत्ते से पलटे
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि, कमलनाथ (Kamal Nath) एक हफ्ते में दूसरी बार अपने बयान से पलट गए हैं। पूरा प्रदेश जानता है कि 10 दिन में 2 लाख कर्जा माफ न होने पर मुख्यमंत्री बदलने के बयान से पलटे, नौजवानों के बेरोजगारी भत्ते से पलटे। ये पलटनाथ जी हैं।
मेरे पास कोई पेनड्राइव नहीं
बता दें कि हनीट्रैप की पेनड्राइव और सीडी (CD) को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) अपने बयान से पलट गए हैं। बीजेपी (BJP) नेताओं की अश्लील सीडी होने के दावे पर कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि मेरे पास कोई पेनड्राइव नहीं है। पुलिस के अधिकारियों ने मुझे लैपटॉप में वीडियो (VIDEO) दिखाया था। पीसीसी चीफ (PCC Chief ) ने मंगलवार को कहा कि 30 सेकेंड का वीडियो देखने के बाद मैंने पुलिस अधिकारियों को जांच करने के लिए कहा था। मैं पेनड्राइव लेकर क्या करता। पेनड्राइव पुलिस के पास है। आजकल कोई भी किसी की सीडी बना लेता है। पीसीसी चीफ (PCC Chief ) ने कहा कि गोविंद सिंह (Govind Singh) को बीजेपी (BJP) के लोग या पुलिस ने ही सीडी दी होगी।
मैंने लैपटॉप पर देखी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Congress State President Kamal Nath) ने पेनड्राइव को लेकर लेकर गृहमंत्री (home Minister) के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान से पलटा नहीं हूं। मैने कहा था कि मैंने देखी थी। आज भी कह रहा हूँ मैंने लैपटॉप पर देखी है।
मध्यप्रदेश में मिल का पत्थर साबित होगी
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि बदल रहे मध्यप्रदेश में निवेश आ रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) मध्यप्रदेश में मिल का पत्थर साबित होगी। भविष्य में रोजगार की दृष्टि से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट महत्वपूर्ण है। प्रदेश में निवेश को लेकर अच्छा माहौल है। यहां 90 से ज्यादा बड़े उद्योगपति 300 ज्यादा उद्योगों के डेलीगेट भाग ले रहे हैं।
ये भी पढे़- West Bengal : इधर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, उधर बंगाल में कांग्रेस साफ
Comments (0)