CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा चल रही है, परिवर्तन यात्रा आज रायपुर पहुंचने वाली है, वहीं सोशल मीडिया परिवर्तन यात्रा के पोस्टर में बड़ी गड़बड़ी का फोटो वायरल हो रहा है। राजधानी में बीजेपी नेताओं द्वारा पोस्टर में छत्तीसगढ़ की जगह राजस्थान का नक्शा लगा दिया गया। जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब इसकी पोल खुली। कुछ नेताओं ने कहा कि गलती से राजस्थान का नक्शा लगा है। पोस्टर के साथ छेड़छाड़ के भी दावे हुए। एक नेता का जवाब था कि राजस्थान में भी तो परिवर्तन ही चाहिए।
दरअसल रायपुर बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने राजनीतिक सोशल मीडिया ग्रुप बना रखा है। इनमें परिवर्तन यात्रा को लेकर पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। परिवर्तन यात्रा की जानकारी के साथ नेताओं ने अपनी तस्वीर भी लगा रखी है। इन्हीं में से दो नेताओं ने राजस्थान का नक्शा लगाया तो कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
MP/CG
Comments (0)